Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDomestic Violence and Dowry Case Woman Alleges Abuse by Husband and In-laws
पति ने दूसरी शादी की तो पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
Kannauj News - गुरसहायगंज में सना ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज एक्ट के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है, जबकि उनका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 24 April 2025 01:42 AM

गुरसहायगंज। नगर के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी सना पुत्री सरजू खान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि पड़ोसी थाना तालग्राम के ग्राम रसूलाबाद निवासी मुफीद पुत्र समीम के साथ दहेज एक्ट का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। इसके बावजूद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है। गत 15 अप्रैल की सुबह जब वह अपनी ससुराल गई, तो उसके पति व अन्य ससुरालीजनों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मार पीट की। और जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच के बाद कार्यवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।