मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात होगें पूर्व सैनिक
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा की जिम्मेदार अब डण्ड़ा धारी की जगह

तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा की जिम्मेदार अब डण्ड़ा धारी की जगह बंदूक धारी सुरक्षा कर्मी करेगें। जिसके लिए सैनिक कल्याण बोर्ड से 77 सुरक्षा कर्मियों को मेडिकल कॉलेज में लगाया जाएगा। जिसमें पहले चरण में 25 गनधारी सुरक्षा कर्मी की तैनाती जल्द ही कर दी जाएगी। जिससे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सुरक्षा हो सके।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में आए दिन तीमारदारों से व बाहरी अराजक तत्वों से नोकझोक होती रहती है। कई बार यह नोक-झोक मारपीट में बदल जाती है। जिससे मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। कई बार डॉक्टरों व तीमारदारों के बीच मारपीट की घटनायें हो चुकी हैं। जिनको मेडिकल कॉलेज में लगे सुरक्षा कर्मी रोक नहीं पाते हैं। जिसके चलते अब मेडिकल कॉलेज में सैनिक कल्याण बोर्ड से पूर्व सैनिकों को लगाया जाएगा। जिसके लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया था। जिसको स्वकृत कर लिया गया है। जिसमें 77 पूर्व सैनिक विभिन्न जगहों पर लगायें जाएगें। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि पहली चरण में सैनिक कल्याण बोर्ड से 25 गन धारी पूर्व सैनिक लगाये जाएगें। जिनको इमरजेंसी, प्रशासनिक भवन व मुख्य भवनों मे तैनात किया जाएगा। इन सुरक्षा कर्मियों के लग जाने से मेडिकल कॉलेज में ईलाज कर रहे डाक्टरों की सुरक्षा हो सकेगी। एवं बाहरी आने वाले आराजक तत्वों को रोका जा सकेगा। पहले से लगे मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों को मेडिकल वार्डों में तैनात किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।