Farmer Union Protests for Justice after Triple Murder in Fatehpur तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFarmer Union Protests for Justice after Triple Murder in Fatehpur

तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

Kannauj News - कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन ने फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाकियू ने मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा, सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, सरकारी नौकरी और बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 21 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने किया प्रदर्शन

कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की गई है। सोमवार को भाकियू ने ज्ञापन सौंपते हुए मृतकों के परिवारों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग भी उठाई है। बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की बात भी कही है। वहीं आरोपितों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी उठाई है। मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने धरना -प्रदर्शन किया है। जिसमें मोहम्मद समीर सिद्दीकी प्रदेश उपाध्यक्ष, फराज अहमद, महेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत, प्रभाकर, हरीश, साजिद, कुसुम चौहान महिला जिला अध्यक्ष, प्रमोद तिवारी सहित तमाम किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।