Laborer Dies After Neck Injury During Wheat Threshing Wife Accuses Farm Owner of Murder मजदूर की मौत मामले में खेत मालिक पर हत्या का आरोप, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsLaborer Dies After Neck Injury During Wheat Threshing Wife Accuses Farm Owner of Murder

मजदूर की मौत मामले में खेत मालिक पर हत्या का आरोप

Kannauj News - तालग्राम के उपासना देवी ने अपने पति पंकज कुमार की मौत के मामले में खेत मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पंकज की गर्दन में झटका लगने से हड्डी टूट गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उपासना ने प्रार्थना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 24 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर की मौत मामले में खेत मालिक पर हत्या का आरोप

तालग्राम, संवाददाता। करीब दो सप्ताह पहले खेत पर गेंहू थ्रेसरिंग के लिए मजदूरी पर गए युवक की गठ्ठर ले जाते समय गर्दन में झटका लग गया। जिससे मजदूर की गर्दन की हड्डी टूट गई। इलाज के दौरान लख़नऊ में उसकी मौत हो गई। वहीं मजदूर की पत्नी ने खेत मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम चंदपुरा निवासी उपासना देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का एक व्यक्ति नौ अप्रैल को अपने खेत पर थ्रेसरिंग के लिए उनके पति पंकज कुमार को मजदूरी के लिए ले गए थे। खेत पर गेंहू का गठ्ठर ले जाते समय उसने झटके से गठ्ठर खींच लिया। जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें लख़नऊ भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उनके पति पंकज की मौत हो गई। जब उपासना ने खेत मालिक से कहा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा की दो साल पुराना बदला लिया है। मृतक मजदूर पंकज की पत्नी उपासना में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।