Missing Youth Anand Kumar Disappears After Visiting Mata Purnagiri पूर्णागिरी दर्शन करने गया युवक लापता, साथी लौटे, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsMissing Youth Anand Kumar Disappears After Visiting Mata Purnagiri

पूर्णागिरी दर्शन करने गया युवक लापता, साथी लौटे

Kannauj News - छिबरामऊ के रडुआ गांव का युवक आनंद कुमार अपने दोस्तों के साथ माता पूर्णागिरि के दर्शन के लिए गया था। 19 मार्च को यात्रा शुरू करने के बाद, 24 मार्च को उसके सभी दोस्त लौट आए लेकिन आनंद गायब हो गया। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 27 March 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरी दर्शन करने गया युवक लापता, साथी लौटे

छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रडुआ गांव निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ माता पूर्णागिरि के दर्शन करने बाइक से गया था उसके अन्य सभी दोस्तों वापस लौट आए लेकिन वह युवक अभी तक वापस नहीं लौटा है जिसे परिजनों को चिंता सताने लगी है लापता युवक के पिता ने विष्णुगढ़ थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। ग्राम ररुआ निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि उनका पुत्र आनंद कुमार 19 मार्च को बाइक से अपने दोस्तों के साथ पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए गया था। 23 मार्च को सभी दोस्तों के साथ गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर दर्शन किए। वहां पर मनी से कुछ कहा सुनी हो गई। उसके बाद से सभी लोग बाइकों से अपने घर के लिए चल दिए। 24 मार्च को वह सभी लोग अपने-अपने घर आ गए। उनके पुत्र के न आने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने अपने लापता पुत्र की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।