Protests Erupt Over Road Construction Fraud in Talgram एक्सईएन को सड़क निर्माण में मिलीं खामियां, ठेकेदार को चेतावनी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsProtests Erupt Over Road Construction Fraud in Talgram

एक्सईएन को सड़क निर्माण में मिलीं खामियां, ठेकेदार को चेतावनी

Kannauj News - तालग्राम में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए धरना दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन को सड़क निर्माण में मिलीं खामियां, ठेकेदार को चेतावनी

तालग्राम, संवाददाता। सड़क निर्माण में ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाकर सोमवार को रोहली के ग्रामीणों ने धरना -प्रदर्शन कर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की थी। इस खबर को आपके अपने ‘हिन्दुस्तान अखबार ने मंगलवार के अंक में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन शीर्षक से विस्तार से प्रकाशित किया था। खबर को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग कन्नौज एक्सईएन संजीव कुमार यादव मंगलवार की दोपहर को निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचें। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन को ग्रामीणों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सड़क निर्माण में कई खामियां मिलने पर ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में दो सेंटीमीटर डामर मिश्रण डालने के मानक तय किए गए हैं। ठेकेदार मानक के अनुसार डामर मिश्रण डाला का रहा है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने जर्जर सड़क के गड्ढों को गिट्टी की बजाय मिट्टी से भरकर डामरीकरण कर दिया। जिसकी वजह से सड़क बनते ही जगह-जगह उखड़ने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊपर से लेकर ठेकेदार तक सब गोल माल है। वह लोग सड़क निर्माण धांधली की शिकायत लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह से करेंगे। वहीं एक्सईएन संजीव कुमार का कहना है कि ठेकेदार को दोबारा से डामरीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।