मंदिर के पीछे खाली प्लाट में गंदगी का साम्राज्य
Kannauj News - छिबरामऊ के रामनगर पश्चिमी बाईपास पर बाबा महेश्वरनाथ मंदिर के पीछे एक खाली प्लाट में गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। स्थानीय नेता पं. रंजीत पांडेय ने बताया कि दबंगों ने सड़कों को काट दिया, जिससे नालियों...

छिबरामऊ। नगर के मोहल्ला रामनगर पश्चिमी बाईपास पर बाबा महेश्वरनाथ मंदिर के पीछे खाली पड़े प्लाट में गंदगी का साम्राज्य है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गौरक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक पं.रंजीत पांडेय ने रोष जताते हुए बताया कि दबंगों ने नट बस्ती को जाने वाली सडक़ बीच से काट दी, जिससे नाली का गंदा पानी मंदिर के पीछे खाली पड़े प्लाट में जमा होने लगा। इस समय वहां जलभराव के साथ गंदगी का साम्राज्य है। जिसमें मच्छरों की फौज पनपने लगी है। कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते हैं। पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।