किसानों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति को लेकर डीएम से मिले भाजपाई
Kannauj News - कन्नौज में गर्मी के मौसम में बिजली कटौती ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 6-7 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष...

कन्नौज। गर्मी का मौसम आते ही बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। सबसे अधिक समस्या किसानों को पेश आ रही है। ग्रामीण इलाकों में महज 6 - 7 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। एसे में किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में सूखने लगी हैं। किसानों की फसलों को बचाने के लिए बिजली की आपूर्ति पर्याप्त होनी चाहिए। एसे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अगुआई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मिला। भाजपाईयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि किसानों को पर्याप्त बिजली मिले इसको लेकर व्यवस्था जानी चाहिए। किसानों को कम से कम 10 घंटे बिजली की आपूर्ति हो ताकि फसलों की सिंचाई हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।