ज्योतिबा फुले के बताए रास्ते पर चलने का किया संकल्प
Kannauj News - कस्बे में समाजवादी पार्टी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। लोहिया वाहिनी...

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में एक निजी प्रतिष्ठान पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद कियां। साथ ही उनके बताए रास्तो पर भी चलने का संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अंशू पाल ने कहा कि ज्योतिबा फूले महान क्रान्तिकारी थे। उन्होने सदैव समाज को बेहतर रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। समाज को शिक्षा से जोड़़ने के लिए भी उन्होने कई महत्वपूर्ण प्रयास किए। उनके प्रयासों के चलते आज समाज में लोगों शिक्षा की ओर अग्रसर है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इन्द्रेश यादव ने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने लक्ष्य पर डटे रहे। शिक्षित बनकर देश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम में नीरज दोहरे, वीरेन्द्र कटियार, हुकुम सिंह यादव, विजय वर्मा, जयकरन सिंह यादव, रामू पाल, सुभाष यादव, गोविन्द कुशवाहा सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।