टट्टर काटकर सात पैकेट प्याज चोरी
Kannauj News - छिबरामऊ के निगम मंडी में चोरों ने एक आढ़त पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने टट्टर काटकर 7 पैकेट प्याज चुरा लिए, जिसकी कीमत लगभग 8000 रुपये है। आढ़ती ने मंडी चौकी पुलिस को शिकायत की है। इससे पहले...

छिबरामऊ, संवाददाता। निगम मंडी में चोरों ने एक बार फिर से एक आढ़त पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने टट्टर काटकर सात पैकेट प्याज पार कर दिया। पीड़ित आढ़ती ने मंडी चौकी पुलिस से मामले की शिकायत की है। निगम मंडी में अबुल हसन की हसन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। अबुल हसन ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह अपनी आढ़त पर पंहुचा तो देखा, दुकान का टट्टर टूटा पड़ा है। दुकान के अंदर रखा 7 पैकेट नासिक प्याज गायब है, जिसकी कीमत करीब 8 हजार रुपये होगी। उन्होंने तत्काल मंडी चौकी पुलिस को सूचना दी। गल्ला आलू व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी पंकज प्रसाद दुबे ने बताया कि इससे पहले भी मंडी के अंदर आढ़तों से चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। जबकि मंडी के अंदर ही पुलिस चौकी भी है। इसके बाद भी आए दिन होने वाली चोरी की वारदातों से आढ़तियों और व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।