करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत
Kannauj News - छिबरामऊ के नगला खेमकरन गांव में एक दुखद घटना में दो वर्षीय आर्यन खेलते समय करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आर्यन के अचानक निधन से परिवार में...

छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के नगला खेमकरन गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब घर में खेल रहा मासूम करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे इलाज क लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगला खेमकरन गांव निवासी छोटे सिंह मेहनत मजदूरी करते हैं। उनके तीन बच्चे प्रतिभा, आरुष और आर्यन हैं। गुरुवार की शाम उनका मासूम बेटा दो वर्षीय आर्यन आंगन में खेल रहा था, तभी वहां पड़े टीनशेड में अचानक करंट आ गया। जिससे मासूम आर्यन टीनशेड के लोहे के पोल से चिपक गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में चीखपुकार मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।