Tragic Picnic Incident Youth Drowns in Ganga at Kusumkhor Ghat साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Picnic Incident Youth Drowns in Ganga at Kusumkhor Ghat

साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

Kannauj News - कन्नौज के कुसुमखोर घाट पर पिकनिक मनाने गए 18 वर्षीय उवैश गंगा में नहाते समय डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने उनकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चला। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
साथियों के साथ गंगा नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी

कन्नौज। कुसुमखोर घाट पर साथियों के साथ सोमवार सुबह पिकनिक मनाने गया युवक गंगा में नहाते समय डूब गया। चीख पुकार सुन पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक तलाश जारी रही। बावजूद इसके युवक का कोई पता नहीं चल सका । सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा निवासी (18) वर्षीय उवैश पुत्र तहसीम अपने परिवार के ही चार साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जहां वह अपने साथियों के साथ गंगा नदी में नहाने नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा। उवैश को डूबता देख साथियों ने चीख पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। इधर कुसुम खोर चौकी प्रभारी विनय शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी मामले से मामले की जांच पड़ताल करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। देर शाम तक युवक की तलाश होती रही पर उसका कोई पता नहीं चल सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।