जिस सौरभ ने किशोरी को बेचा वह एक बेटी का पिता
Kanpur News - हंसपुरम में 16 वर्षीय किशोरी को जयपुर में ले जाकर बेचा गया। आरोपित सौरभ, जो खुद एक बेटी का पिता है, स्क्रैप का काम करता है। वह दो साल पहले हंसपुरम आया और स्थानीय युवती को भी शादी का झांसा देकर गायत्री...

हंसपुरम में 16 वर्षीय किशोरी को जयपुर में ले जाकर गायत्री के हाथों बेचने वाला सौरभ स्वयं एक बेटी का पिता है। आरोपित स्क्रैप का काम करता है। दो साल पहले वह श्यामनगर से हंसपुरम में रहने आया। चर्चा है कि आरोपित ने वहां की एक युवती को भी अच्छी जगह विवाह कराने का झांसा देकर गायत्री तक पहुंचाया है। हालांकि अब गायत्री को अब युवती के बारे में जानकारी नहीं है। शनिवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की टीम आरोपित सौरभ के घर को तलाशते हुए पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। आरोपित किशोरी के घर से 300 मीटर की दूरी पर रहता है। इलाकाई लोगों ने बताया कि सौरभ खुद को इलाके के एक बड़े प्राइवेट स्कूल के संचालक का रिश्तेदार बताता था। उन्हीं के मकान में पत्नी व एक बेटी व बेटे व मां के साथ रहता था। घर के बाहर दो गाड़ियां खड़ी रखता। दबंगों की तरह रहता। शनिवार को भी दोनों गाड़ियां घर के बाहर खड़ी थीं। हालांकि घटना सामने आने के 5 दिन बाद भी पुलिस आरोपित का पता नहीं लगा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।