हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
Kanpur News - हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती में भाग लिया। पनकी हनुमान मंदिर में विशेष उत्सव मनाया गया, जहाँ भक्तों...

हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के बीच उल्लास भरे माहौल में मनाया गया। कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना..तू राम नाम सुमिरन कर हनुमान आएगा..जैसे भजनों से वातावरण हनुमानमय हो गया। पनकी हनुमान मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अनेक मंदिरों व स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। पनकी धाम, सोटे वाला मंदिर किदवई नगर और दक्षिणेश्वर समेत शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। विशेषकर पनकी में तो रात से ही लोगों ने लंबी कतारें लगा ली थीं। सुबह महाआरती के बाद दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए थे। महंत जितेंद्र दास और महंत कृष्ण दास ने महाआरती कराई। सालासर बालाजी मण्डल के 29 वें हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह श्री सालासर बालाजी का अभिषेक पूजन व स्वास्तिक पूजन किया गया। अध्यक्ष आनन्य मोदी ने बालाजी महाराज की आरती कर सवामनी का भोग अर्पित किया। सायंकाल ध्वजा शोभा यात्रा का द्वारिकाधीश रोड, कमला टावर मन्दिर से निकाली गई। सांसद रमेश अवस्थी ने श्री सालासर बालाजी भगवान की प्रथम आरती करके उनका रथ खींचकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो काहूकोठी, जनरलगंज, हालसी रोड, धनकुट्टी, कलक्टरगज, शक्करपट्टी, नयागज, बिरहाना रोड, गीता मन्दिर, फीलरवाना होते हुए मन्दिर कमला टावर में पूर्ण विश्राम किया।
शोभा यात्रा में भक्तों की काफी भीड़ थी जिसमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। प्रथम रथ गणेश भगवान, राधाकृष्ण, राम दरबार, सन्त मोहन दास जी एवं श्री सालासर बालाजी महाराज का रथ चल रहा था। रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत व आरती हो रही थी। भक्तगण फूलों की वर्षा कर रहे थे। भक्त भजन गा रहे थे। कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना...यह भरोसा प्यारे खाली न जाएगा, तू राम नाम सुमिरन कर हनुमान आएगा..राम की गली में तुम आना होगा...आदि भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में उत्सव संयोजक पंकज चौधरी, मदन लाखोटिया, मयंक लाखोटिया, आनन्द मोदी सक्षम, राकेश लाख़ोटिया, राजेन्द्र अग्रवल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, सुनील कक्कड़, शिवदत्त पांडेय आदि उपस्थित रहे। शोभा यात्रा का संचालन संजय कपूर कर रहे थे। शिवाला स्थित श्रद्धानंद पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। भोलेश्वर मंदिर किदवई नगर से भी ध्वजा यात्रा निकाली गई। श्री बाला जी महाराज का 27वां जन्मोत्सव गोकुल प्रसाद धर्मशाला में हुआ। यहां ओम शंकर अग्निहोत्री ने संचालन किया। नेहरू नगर स्थित श्रीबालाजी मंदिर में समारोह हुआ। जेके मंदिर में भी आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।