फर्जी रायल्टी दिखाने मे वांछित आरोपी चालक गिरफ्तार, जेल
Rampur News - उपखनिज से लदे वाहनों की चेकिंग के दौरान एक चालक ने फर्जी रायल्टी दिखाई। खान निरीक्षक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चालक मासूम अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उपखनिज से लदे वाहनों की चेकिंग के दौरान चालक द्वारा फर्जी रायल्टी दिखाने के मामले मे खान निरीक्षक की ओर से दर्ज कराए मुकदमे मे पुलिस ने वांछित आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुक्रवार को खान निरीक्षक अजय कुमार उप खनिज से भरे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उत्तराखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया ओर ट्रक में लदे खनिज की रायल्टी मांगी। चेक किया गया तो रायल्टी फर्जी पाई गई। मौक़े से चालक फरार हो गया। निरीक्षक अजय कुमार ने कोतवाली में थाना पटवई के गांव हुसैन गंज निकट मदारपुर निवासी मासूम अली पुत्र अली बख्श के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।