जर्जर सड़क से आवाजाही में हो रही परेशानी
कुमारखंड में स्टेट हाईवे 91 से यदुआपट्टी तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से आवाजाही में कठिनाई हो रही है। दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों...

कुमारखंड,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाईवे 91 से कुमारखंड थाना व एनपी कॉलेज होकर यदुआपट्टी तक जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क से पैदल आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया है। आवागमन की दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण इस रोड में कुमारखंड मछली मार्केट से लेकर करीब 200 फीट तक सड़क में बने गड्ढे में हल्की बारिश में भी पानी भरने से आवागमन में काफी असुविधा होती है। सड़क में जगह जगह कंक्रीट उखड़ने व गड्ढा बन जाने से आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने में दस किलोमीटर का अनुभव होता है। थाना, कॉलेज या एफसीआई गोदाम जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। सड़क के दोनों तरफ के दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय बारिश होने के बाद प्रभावित हो जाता है। जानकारी हो कि करीब 72 लाख रुपए की लागत से दिसंबर 2018 में इस सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। वर्ष 2019 में बनाए गए इस सड़क पर करीब एक वर्ष पूर्व से ही जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिश होने पर उन गड्ढों में पानी भरने से आवाजाही में परेशानी होती है। सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मछली मार्केट के पास नारकीय स्थिति बन जाती है। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुघन भगत, राजकुमार, गणेशी साह, सुरेश साह, मुकेश कुमार यादव, पिंटू यादव, दिलीप यादव, योगेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि इस रोड़ की हालत काफी दयनीय हो चुकी है और रोड के बगल से गुजरने वाले नाले की हालत भी खस्ता है। लोगों ने इस सड़क का पुनर्निर्माण कार्य दोबारा कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। मालूम हो कि इसराइन खुर्द पंचायत के यदुआपट्टी बाजार, खुर्दा करुबैली, गुड़िया आदि जगहों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए अतिमहत्वपूर्ण यह सड़क दुखदायी बना है। सड़क जर्जर रहने से आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आरडब्ल्यूडी के ईई विद्यानंद प्रसाद ने बताया कि सड़क मेंटनेंस अवधि से बाहर हो गया है। प्रयास किया जाएगा कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।