छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते है लोग इसे राम का दिवाना
Rampur News - श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित श्री हरी मंदिर में भक्तिमय माहौल रहा। भक्तों ने पंचमुखी हनुमान जी का श्रंगार किया और भजनों में भाव विभोर हो गए। पं राम लखन शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ...

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आदर्श कॉलोनी स्थित श्री हरी मंदिर में सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिला। समस्त भक्तों ने मंदिर में विराजमान पंचमुखी हनुमान जी को रेशमी सिन्दूर चोला,वस्त्र पहनाकर,अनेकों प्रकार के सुन्दर फूलो से हनुमान बाबा का भव्य श्रंगार किया। मंदिर को रंग बिरंगी झालरो से सजाया गया। हनुमान जी के भजनों से भक्त भाव विभोर हो गए। पं राम लखन शास्त्री दृारा हवन यज्ञ और सुन्दर काण्ड का पाठ भी किया गया,जिसमें मंदिर कमेटी सहित सभी भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पं.राम लखन शास्त्री ने हनुमान जी के सुन्दर सवंगि सुन्दर प्रिय स्वरूप के बारे में बताया कि मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी विराजमान है,जो भक्त इनके दिव्य स्वरूप का दर्शन करता है, भगवान उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। बताया कि 1- हनुमान जी का एक मुख वानर का है। जिनका तेज करोड़ सूर्य के समान है। उनके मुंह की दाढ़ी बड़ी डरावनी है,भौहें टेढ़ी है। लेकिन भक्तों के दु:ख दूर करती है। 2- हनुमान जी का दूसरा मुंह नरसिंह भगवान के मुंह जैसा है जो अत्यन्त विचित्र है,उनकी कांति तीक्ष्ण होने पर भी भक्तों के जन्म-मरण आदि भय को दूर करने वाली है। 3-हनुमान जी का तीसरा मुंह टेड़ी गरदन वाला है। जो महान शक्तिशाली है, जो सर्व भय को नष्ट करने वाला है। सभी भूत-प्रेत विशाच कुतरने वाला,आसुरी शक्ति को जड़ से समाप्त करने वाला है। 4- हनुमान जी का चौथा मुंह वाराह अवतार भग्वान विष्णु के समान दिखायी पड़ता है, जो साँवला-काला, आकाश के चमकते हुए तेज पुंज की तरह है,पाताल में सिद्धि बेताल जो भगवान की स्तुति पढता है, उसके ज्वर, रोग, बुखार आदि को जड़ से समाप्त करता है। 5- हनुमान जी का पांचवा मुख ऊपर की ओर आसमान की ओर लक्ष्य किया हुआ है। जो हमग्रीव का घोडे़ की आकृति वाला है,जो राक्षसों का संहार करने वाला कष्टों से हिरे हुए व्यक्ति के लिए एक मात्र शरण देने वाला है। ऐसे ग्याहरवे रुद्र में पंचमुखी महाराज बड़े दयालु है। जिसके दस हाथ है,जो सभी अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित है। इस अवसर पर अमर नाथ खनेजा,जतिन सिडाना,महेश जुनेजा,अनिल अरोड़ा,राकेश जुनेजा,मौहित बांगा,जीतू,संजय,श्याम सुंदर बांगा,गगन,राजू अरोड़ा,राकेश बांगा,राकेश शर्मा,सचिन गुप्ता,संजय सिंह,संजीव भाटिया,राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।