यूथ बाक्सिंग में सहारनपुर की टीम चैंपियन
Meerut News - कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित 7वीं उत्तर प्रदेश यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में बालिका वर्ग का समापन हुआ। सहारनपुर की टीम ने 13 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बागपत की टीम ने 8 अंकों के साथ...

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चल रही 7वीं उत्तर प्रदेश यूथ बाक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को बालिका वर्ग का समापन हो गया। प्रतियोगिता में 13 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि आठ अंकों के साथ बागपत की टीम उपविजेता रही। सर्वश्रेष्ठ बाक्सर का पुरस्कार मुजफ्फरनगर की जिया को मिला। सर्वश्रेष्ठ प्रोमोशिग बाक्सर कुशीनगर की शीतल कुशवाहा रहीं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि दौराला कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन सुरेंद्र अहलावत और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजीव राणा रहे। मेरठ बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष भीष्म सिंह ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मेडल एवं ट्राफी देकर विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सोनू मलिक, राजीव चौधरी, प्रवीन कुमार, अभिनव राठी, अतुल कुमार तेवतिया, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
-----------
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
बाउट वेट कैटेगरी
43 लाइट फ्लाईवेट 45-48 किग्रा
नाम पदक टीम परिणाम
शीतल कुशवाहा स्वर्ण कानपुर 3:2
हर्षिता सिशोदिया रजत हापुड़
भूमि कांस्य बागपत
-----------
44 फ्लाईवेट (48-51 किग्रा)
जिया स्वर्ण मुजफ्फरनगर 4:1
काजल यादव रजत गाजियाबाद
नैना कांस्य मेरठ
-----------
45 बैंटमवेट (51-54 किग्रा)
तनिषा तोमर स्वर्ण बागपत 5:0
आफरीन रजत बुलंदशहर
अमीषा कुमारी कांस्य गोरखपुर
---------
46 फेदरवेट (54-57 किग्रा)
ग्रेशिक स्वर्ण सहारनपुर 3:2
वैष्णवी पाल रजत लखनऊ
अंजली शर्मा कांस्य मथुरा
-----------
47 लाइटवेट (57-60 किग्रा)
हिमानी स्वर्ण सहारनपुर 5:0
लकी रजत बुलंदशहर
अनंया माथुर कांस्य फर्रुखाबाद
----------
48 लाइटवेट (65-70 किग्रा)
पलक सक्सेना स्वर्ण झांसी आर 1
गौरी महेश्वरी रजत बरेली
---------
49 हैवीवेट (80-81 किग्रा)
अंजली यादव स्वर्ण जौनपुर 5:0
अंशिका चौधरी रजत मेरठ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।