रैंप वॉक करते हुए 2 बार लड़खड़ाईं हिना खान, गिरने से बाल-बाल बची एक्ट्रेस, इस चीज से हुईं परेशान
- हिना खान हाल ही में एक फैशन शो में डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं। इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत फुल-स्लीव जैकेट और एक लंबी, फ्लोई ब्लैक स्कर्ट कैरी की। इस ड्रेस में हिना खान बला की खूबसूरत नजर में बेहद शानदार लग रही थीं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने कैंसर की बीमारी को लेकर सुर्खियों में हैं। हिना ने जिस दिन अपने ब्रेस्ट कैंसर होने की बात फैंस के साथ शेयर की थी, उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। कैंसर के बावजूद हिना का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ। बल्कि वो पहले से और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं। हिना का ऐसा ही कॉन्फिडेंस उस वक्त देखने को मिला जब वो रैंप पर वॉक कर रही थीं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैंप पर गीरते -गिरते बचती नजर आईं।
रैंप पर दिखीं बला की खूबसूरत
दरअसल, हिना खान हाल ही में एक फैशन शो में डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं। इस दौरान उन्होंने एक खूबसूरत फुल-स्लीव जैकेट और एक लंबी, फ्लोई ब्लैक स्कर्ट कैरी की। इस ड्रेस में हिना खान बला की खूबसूरत नजर में बेहद शानदार लग रही थीं। हिना इस दौरान हिना पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी एक पल को डर गए।
गिरते-गिरते बचीं हिना खान
हिना खान के उस इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैंप पर गिरते-गिरते बचीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिना खान एक नहीं बल्कि दो बार रैंप पर लड़खड़ाईं। बता दें कि हिना की फ्लोई ब्लैक स्कर्ट काफी लंबी थी, जिसमें उनका पैर फंस जाता है। ऐसे में रैंप पर चलते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो लड़खड़ा जाती हैं। हालांकि, हिना खुद को संभाल लेती हैं और फिर से पूरे कॉन्फिडेंस के साथ चलना शुरू कर देती हैं। हिना का ये जजबा देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।