condition of Dalits has not changed even under BJP rule Mayawati political attack on Ambedkar Jayanti भाजपा राज में भी दलितों के नहीं बदले हालात, अंबेडकर जयंती पर मायावती का सियासी वार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़condition of Dalits has not changed even under BJP rule Mayawati political attack on Ambedkar Jayanti

भाजपा राज में भी दलितों के नहीं बदले हालात, अंबेडकर जयंती पर मायावती का सियासी वार

  • अंबेडकर जयंती पर मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की तरह भाजपा राज में भी दलितों के हालात नहीं बदले हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा राज में भी दलितों के नहीं बदले हालात, अंबेडकर जयंती पर मायावती का सियासी वार

बसपा मायावती ने सोमवार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबडेकर पर उनको नमन कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस दौरान मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा राज में भी दलितों के हालात नहीं बदले। मायावती ने सोमवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के तत्वावधान में पूरे देश भर में उन्हें शत्-शत् नमन्, माल्यार्पण व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित, जिसके लिए सभी लोगों का तहेदिल से आभार व धन्यवाद प्रकट।

आगे लिखा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें जुल्म-ज्यादती व अन्याय आदि से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है।

मायावती ने हमला करते हुए कहा कि देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिन्तनीय।

ये भी पढ़ें:आकाश करा पाएंगे बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी? मायावती ने रणनीति क्‍यों बदली

अंबेडकर जयंती इस बार हर जिले में मनाने का निर्देश

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अंबेडकर जयंती इस बार हर जिले में मनाने का निर्देश दिया है। लखनऊ और मेरठ मंडल का कार्यक्रम केवल मंडल स्तरीय होगा। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान होने वाली सभा में डा. अंबेडकर द्वारा संविधान पर दलितों, वंचितों के लिए दी गई सुविधाओं का जिक्र करेंगे। इसके साथ मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में हुए कामों की चर्चा की जाएगी। दलितों-वंचितों को बताया जाएगा कि मायावती ने उनके हितों में कितना काम किया है।