holiday in domestic stock market enthusiasm in asian markets what is the reason घरेलू शेयर मार्केट में छुट्टी, एशियाई बाजारों में जोश, क्या है वजह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़holiday in domestic stock market enthusiasm in asian markets what is the reason

घरेलू शेयर मार्केट में छुट्टी, एशियाई बाजारों में जोश, क्या है वजह

  • Stock Market today: आज सोमवार घरेलू शेयर मार्केट में अंबेडकर जयंती की छुट्टी है, लेकिन एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा। ट्रंप के एक फैसले से जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिला।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
घरेलू शेयर मार्केट में छुट्टी, एशियाई बाजारों में जोश, क्या है वजह

Stock Market today: आज सोमवार घरेलू शेयर मार्केट में अंबेडकर जयंती की छुट्टी है, लेकिन एशियाई बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैरिफ को रोक दिया है, जिससे निवेशकों को राहत मिली। ट्रंप के इस फैसले से जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिला।

जापानी बाजार चमके

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.2% चढ़कर 34,325.59 पर पहुंच गया। सेमीकंडक्टर कंपनियों के शेयरों ने बाजार को संभाला और Advantest Corp. और TDK Corp. जैसी कंपनियों के शेयर 4% से ज्यादा उछले। टॉपिक्स इंडेक्स भी 2% बढ़कर 2,515.53 पर पहुंचा।

खबरों के मुताबिक, ट्रंप अब चीन को काउंटर करने के लिए जापान-दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ ट्रेड डील पर बातचीत तेज कर रहे हैं। इसका असर यहां के शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:अंबेडकर जयंती के मौके पर आज बैंक, बाजार और स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

दक्षिण कोरिया और हॉन्ग कॉन्ग में भी धमाल

दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89% और कोस्डैक 1.44% चढ़ा। हैंग सेंग इंडेक्स ने 2.15% की छलांग लगाकर 21,363.88 अंक हासिल किए, जो पिछले दो हफ्तों का सबसे बड़ा उछाल है। स्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.71% ऊपर रहा।

भारतीय बाजार आज बंद

14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार (BSE, NSE) और डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेंगे। शाम 5 बजे कमोडिटी मार्केट खुलेगा। ट्रेडिंग 15 अप्रैल (मंगलवार) से फिर शुरू होगी। बता दें भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाए उच्च सीमा शुल्क को तीन महीनों के लिए टालने के फैसले से शुक्रवार को सेंसेक्स 1,310 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने 429 अंकों की छलांग लगाई। सेंसेक्स 1,310.11 अंक यानी 1.77 प्रतिशत उछलकर 75,157.26 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 429.40 अंक यानी 1.92 प्रतिशत बढ़कर 22,828.55 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी फ्यूचर्स में भी तेजी

ट्रंप के टैरिफ फैसले से अमेरिकी फ्यूचर्स में भी हरियाली दिखी। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.6% ऊपर था तो नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.9% चढ़ा। डॉऊ जोन्स में 0.3% की बढ़त रही।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।