उड़ान प्रदर्शनी में वर्किंग मॉडल की हुई सराहना
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित आरपीआईसी स्कूल में आयोजित उड़ान प्रदर्शनी में विद्यालय के

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित आरपीआईसी स्कूल में आयोजित उड़ान प्रदर्शनी में विद्यालय के मेधावियों ने वर्किंग मॉडलों के प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर अतिथियों को विज्ञान की तकनीकों से रूबरू कराया। मेधावियों की प्रतिभा को देख लोगों ने जमकर सराहना की।
शुभारंभ एसडीएम शैलेंद्र गौतम, सीओ अनुज सिंह, उपभोक्ता फोरम के पूर्व न्यायाधीश अवधेश चौबे व सीजेएम मोतिहारी आशीष मणि त्रिपाठी ने किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन करते हुए कहा कि विद्यालय के मेधावियों ने विज्ञान की नवीनतम मॉडलों को प्रस्तुत कर अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है। विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों का क्रियात्मक विकास होता है और विज्ञान के प्रति उनका लगाव बढ़ता है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चे खेल-खेल में कठिन विज्ञान के प्रश्न समझ जाते हैं और उनका सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। इस मौके पर ओए जोसफ, विंसी जोसफ, अमित अंजन, शुभ्रा सिंह जायसवाल, विवेक चौरसिया, सुरेंद्र मल्ल, रविंद्र पांडेय, सत्यप्रकाश तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ला, मनीष गोंड, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, मयंकेश्वर कुमार आदि मौजूद रहे।
आकर्षण के केंद्र रहे यह मॉडल
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पेस्टीसाइड छिड़काव कृषि यंत्र, सिलेंडर सेफ्टी सिस्टम, प्लांटेबल सीड, फायर रोबोट, ऑटोमेटिक कर्व सोनल पैनल, पेट्रोल थेफ्ट एलर्ट, एम्बुलेंस ऑटो ट्रैफिक सिस्टम, ऑटो ब्लैंकेट, गैस लीक सिग्नल सिस्टम, अंडे के छिलके व सोयाबीन के मिश्रण से निर्मित विटामिन कैप्सूल, सेव फ्यूल विद प्लास्टिक, स्मार्ट सैंडल, गर्ल्स सेफ्टी सिस्टम, एआई पर आधारित ऑटोमेटिक डॉग, ड्राइविंग स्लीप एलार्म, ब्लाइंड गॉगल आदि वर्किंग मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।