Ganga Expressway Progress 80 Completion of 594 km from Meerut to Prayagraj गंगा एक्सप्रेसवे से भी सफर को हो जाएं तैयार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGanga Expressway Progress 80 Completion of 594 km from Meerut to Prayagraj

गंगा एक्सप्रेसवे से भी सफर को हो जाएं तैयार

Meerut News - मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का 594 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। सभी 37 स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गए हैं। अधिकारियों का दावा है कि यदि मौसम अनुकूल रहा, तो जुलाई-अगस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 13 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेसवे से भी सफर को हो जाएं तैयार

मेरठ। जिस तरह से दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत से जून तक सफर सुहाना होगा। उसी तरह मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से भी सफर सुहाना होने वाला है। अधिकारियों का दावा है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो तीन माह बाद गंगा एक्सप्रेसवे से प्रयागराज का सफर हो सकेगा। मेरठ जिले में सभी 37 स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुके। ओवरऑल 80 प्रतिशत काम हो चुका। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम यूपीडा के माध्यम से चार चरणों में चल रहा है। मेरठ से बदायूं 129.700 किलोमीटर का काम पहले चरण में है, जो एक कंपनी के पास है। छह जिलों में गंगा एक्सप्रेसवे का काम अब करीब 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। मेरठ में 37 में से सभी 37 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। इन 37 स्ट्रक्चर के बीच 38.780 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैसे मेरठ से बदायूं तक मेरठ में बिजौली से लेकर बदायूं जिले के नंगला बराह तक स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। दावा है कि लक्ष्य भले ही अक्तूबर-2025 हो,लेकिन जुलाई-अगस्त तक यह पूर्ण हो जाएगा। 15 अगस्त को इस गंगा एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हो सकता है।

-------------------

594 किलोमीटर में हो गया 80 प्रतिशत काम

यूपीडा के ताजा रिपोर्ट के अनुसार मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर के गंगा एक्सप्रेसवे में ओवरऑल प्रगति अब 80 प्रतिशत हो चुका है। 594 किलोमीटर में प्रस्तावित 1500 स्ट्रक्चर(पुल-पुलिया, चौक,इंटरचेंज आदि) में से 1460 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 100 प्रतिशत एक्सप्रेसवे की जमीन तैयार हो चुकी है। 85 प्रतिशत में एक्सप्रेसवे का निर्माण पूर्ण होने को है। 82 प्रतिशत डीबीएम हो चुका है। डीबीएम का अर्थ है-डेंस बिटुमिनस मैकडैम। यह सड़क निर्माण में आधार या बाइंडर कोर्स के रूप में उपयोग की जाने वाली सड़क सतह सामग्री का एक प्रकार है।

------------------

गंगा एक्सप्रेसवे एक नजर में

-मेरठ से प्रयागराज तक 594 का है गंगा एक्सप्रेसवे

-चार चरणों में चल रहा है काम

-कुल 1500 स्ट्रक्चर के बीच हो रहा है निर्माण

-मेरठ से प्रयागराज तक 12 जिलों को करेगा लिंक

-6 लेन का होगा गंगा एक्सप्रेसवे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।