सत्ताइस साल का विवाद निपटा, मोहनपुर में बना सामाजिक समानता उपवन
Moradabad News - कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 27 साल पुराना विवाद खत्म हुआ। 1997 में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास कूड़े के गड्ढे होने से समस्या थी। एसडीएम विनय कुमार सिंह की पहल से अब इस स्थल...

कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सत्ताइस साल पुराना विवाद निपट गया। यहां 1997 में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगवाई गई पर आसपास कूड़े के गड्ढे होने से कूड़ा पड़ता रहा। इस बार शासन स्तर से डा. अंबेडकर जयंती को लेकर साफ सफाई पर जोर है इसी क्रम में एसडीएम विनय कुमार सिंह की अगुवाई में विवाद निपटाया गया। तय किया गया कि मोहनपुर गाटा संख्या 232 में अब कहीं कूड़ा नहीं पड़ेगा। जहां डा. अंबेडकर की प्रतिमा लगी है वह पूरा स्थल चमका दिया गया उसे पार्क की शक्ल में बदला गया। इस स्थल का नाम अब सामाजिक समानता उपवन कर दिया गया है। सभी ग्रामवासियों की सहमति से डा. अंबेडकर की प्रतिमा और स्वास्थ्य वजहों को सामने रख तय किया गया कि यहां अब पार्क ही रहेगा। कोई भी पक्ष डा अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास निर्माण कार्य नहीं करेगा न ही कूड़ा डाला जाएगा। प्रतिमा का रख रखाव सभी ग्रामीणों का होगा। प्रतिमा के चबूतरे पर ग्रिल भी लगाई जाएगी। इस ग्रिल की चाबी अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की ग्राम शाखा के अध्यक्ष के पास रहेगी। बाबा साहब के जयंती पर यहां होने वाले कार्यक्रम में सभी ग्राम वासी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस भूमि को उपवन के रूप में विकसित करने का दायित्व ग्राम प्रधान का होगा। वह यहां आसपास पेड़ लगवाएंगे। 1997 से यहां कूड़े के गड्ढों का चला आ रहा विवाद एसडीएम की पहल से शासन की मंशा के अनुरूप निपटा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।