Coal India Announces 640 Management Trainees Selection Based on GATE Score 2024 कोल इंडिया में इसी महीने 640 नए अफसर करेंगे योगदान, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Announces 640 Management Trainees Selection Based on GATE Score 2024

कोल इंडिया में इसी महीने 640 नए अफसर करेंगे योगदान

कोल इंडिया ने गेट स्कोर 2024 के आधार पर 640 प्रबंधन प्रशिक्षुओं की चयन सूची जारी की है। चयनित प्रशिक्षुओं को अप्रैल में संबंधित कंपनियों में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। माइनिंग के लिए सबसे ज्यादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
कोल इंडिया में इसी महीने 640 नए अफसर करेंगे योगदान

धनबाद, विशेष संवाददाता गेट स्कोर 2024 के आधार पर कोल इंडिया ने अनुषंगी कंपनियों के लिए 640 मैनेजमेंट ट्रेनी की चयन सूची जारी की है। चयनित मैनेजमेंट ट्रेनी को इसी महीने संबंधित अनुषंगी कंपनियों में योगदान के लिए रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। सबसे ज्यादा 263 का चयन माइनिंग डिसिप्लिन के लिए किया गया है। मालूम हो कि 2024 में ही मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए वैकेंसी जारी की गई थी। 12 अप्रैल 2025 को परिणाम जारी किया गया। चयन सूची के लिए कोई परीक्षा नहीं ली गई थी। गेट स्कोर के आधार पर सूची जारी की गई है।

कोल इंडिया की ओर से जारी परिणाम के साथ निर्देश है कि जिन अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में है, उन्हें प्रबंधन प्रशिक्षु के पद के लिए प्रोविजनल रूप से चयनित किया गया है। अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सत्यापन (डीवी) और प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा (आईएमई) के लिए आवंटित सहायक कंपनी में तय तिथि और समय पर रिपोर्ट करनी है। दस्तावेज की जांच और स्वास्थ्य परीक्षण में सफल घोषित किए जाने के साथ-साथ अन्य अपेक्षित औपचारिकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही अंतिम चयन माना जाएगा। विफल होने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

.....

सबसे कम कट ऑफ माइनिंग में

जारी परिणाम के अनुसार सबसे कम कट ऑफ माइनिंग में है। 1000 अंक में अनारक्षित 603, ओबीसी 479, एससी 356, एसटी 307 एवं ईडब्ल्यूएस 473 अंक है। बाकी विभागों के लिए काफी ज्यादा है। सिविल में अनारक्षित के लिए 829, ओबीसी 780, एससी 692, एसटी 681 एवं ईडब्ल्यूएस 798 है।

............

किस विभाग में कितने का चयन व रिपोर्टिंग तिथि

माइनिंग : 263 (25 अप्रैल)

सिविल : 91 (28 अप्रैल)

इलेक्ट्रिकल : 102 (30 अप्रैल)

मैकेनिकल : 104 (30 अप्रैल)

सिस्टम : 041 (5 मई)

ई एंड टी : 039 (5 मई)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।