Elderly Man Dies of Heart Attack After Threats from Electricity Department Vigilance Team विजिलेंस टीम की जांच के बाद बुजुर्ग की मौत से सनसनी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElderly Man Dies of Heart Attack After Threats from Electricity Department Vigilance Team

विजिलेंस टीम की जांच के बाद बुजुर्ग की मौत से सनसनी

Basti News - बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के सरवनपुर चौबे गांव में एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की धमकी के कारण बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 13 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
विजिलेंस टीम की जांच के बाद बुजुर्ग की मौत से सनसनी

दुबौलिया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के सरवनपुर चौबे गांव के एक बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की धमकी के कारण बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने इस मामले में तहरीर देने इनकार कर दिया। सरवनपुर चौबे गांव निवासी विष्णु चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके पिता राम लोभाया चौधरी (70) घर पर अकेले थे। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम उसके घर पहुंची और अंदर घुसकर वीडियो बनाने लगी। टीम ने परिवार के सदस्यों को धमकाया और सभी को बिजली विभाग के ऑफिस में बुलाया। वे लोग वहां पहुंचे तो 25 हजार रुपये की डिमांड की गई। इतनी रकम देने में असमर्थता जताने पर उन्हें भगा दिया गया।

उन्होंने कहा कि शनिवार को एक नंबर से फोन से धमकाया गया कि मामले को शीघ्र निपटा लें नहीं तो मुकदमा दर्ज हो जाएगा। यह सुनकर उसके पिता को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें कलवारी सीएचसी पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विजिलेंस इंस्पेक्टर भीमसेन का कहना कि नियमित जांच हो रही है। गलती मिलने पर कार्रवाई भी हो रही है। किसी को कार्यालय में बुलाने का आरोप गलत है।

इस प्रकरण में शुक्रवार को ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। राम लोभाया के परिजनों ने इस मामले में तहरीर देने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।