गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हुआ अमृत संचार
Rampur News - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 40 लोगों ने अमृत संचार किया। सिख मिशन हापुण के भाई बृजपाल सिंह ने कहा कि अमृत पान करना हर सिख का फर्ज है। अमृत छकाने वाले पंच प्यारों को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा...

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में अमृत संचार हुआ। गुरुद्वारे में 40 लोगों ने अमृत संचार किया। इस मौके पर सिख मिशन हापुण एसजीपीसी भाई बृजपाल सिंह ने कहा कि अमृत पान करना हर सिख का फर्ज बनता है,बिना अमृत पान किया सिख अधूरा है। जिन लोगों ने आज अमृत छका है,वह बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अमृत छकाने वाले पंच प्यारों में भाई महकर सिंह,भाई मनजिंदर सिंह,भाई शमशेर सिंह,भाई हरमन सिंह,भाई जगदेव सिंह,भाई गुरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह,सरदार मनमीत सिंह,अवतार सिंह,अमरजीत सिंह कपूर,जसपाल सिंह वादी,ग्रंथि सुरजीत सिंह,जगमोहन सिंह,बलविंदर कौर,सुखदेव सिंह,सुखविंदर कौर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।