Strict Review Meeting on Mid-Day Meal Reporting in Lakhisarai Schools ई शिक्षा कोष पर छात्राओं का आकड़ा प्रविष्ट अनिवार्य, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsStrict Review Meeting on Mid-Day Meal Reporting in Lakhisarai Schools

ई शिक्षा कोष पर छात्राओं का आकड़ा प्रविष्ट अनिवार्य

ई शिक्षा कोष पर छात्राओं का आकड़ा प्रविष्ट अनिवार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 13 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
ई शिक्षा कोष पर छात्राओं का आकड़ा प्रविष्ट अनिवार्य

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में लापरवाही करने वाले हलसी एवं लखीसराय के प्रधानाध्यापकों के साथ शनिवार को डीपीओ एमडीएम नीलम राज की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई। इसमें कक्षा एक से आठ तक एमडीएम संचालित करने वाले 36 स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। बैठक में डीपीओ ने कहा कि कई शिक्षक केवल ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। लेकिन मध्याह्न भोजन की स्थिति अपडेट नहीं कर रहे। यह लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ‘ई-ज्ञान शिक्षा कोष पोर्टल पर हर दिन बच्चों की उपस्थिति और एमडीएम वितरण की जानकारी अपलोड करना जरूरी है। डीपीओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी स्कूल ने नियमित रिपोर्टिंग नहीं की, तो संबंधित प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई होगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 15 स्कूलों के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीपीओ नीलम राज ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि बच्चों को समय पर पौष्टिक भोजन मिले। इसकी पारदर्शी निगरानी हो। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे तय समय पर एमडीएम की रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।