शवदाह गृह नहीं रहने से अज्ञात शव जलाने में परेशानी
शवदाह गृह नहीं रहने के कारण अज्ञात शव जलाने में हो रही परेशानी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में शवदाह गृह नहीं रहने के कारण शहर के विभिन्न स्थानों और रेलवे थानों के द्वारा बरामद अज्ञात सब या लावारिस पड़े शव को शवदाह करने में नप सफाई कर्मियों और सदर अस्पताल के कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लावारिस और अज्ञात शवों के दाह संस्कार में परेशानी हो रही है। सदर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी और नगर परिषद के सफाई कर्मी किऊल नदी किनारे दाह संस्कार करने जाते हैं, लेकिन आसपास के लोग नोंक झोंक करते हैं। नगर परिषद द्वारा शवदाह गृह नहीं बनाए जाने के कारण कर्मी अज्ञात शवों को लेकर भटकते रहते हैं। पोस्टमार्टम हाउस में रेलवे सहित अन्य स्थानों से हर महीने लगभग एक दर्जन अज्ञात शव बरामद होते हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द शवदाह गृह बनवाने की मांग की है, ताकि लावारिस और अज्ञात शवों का उचित तरीके से दाह संस्कार किया जा सके। शवदाह गृह नहीं रहने के कारण लावारिस और अज्ञात शवों के दाह संस्कार में परेशानी हो रही है। इससे न केवल कर्मियों को परेशानी होती है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे नगर परिषद और सदर अस्पताल के कर्मी के द्वारा कल नदी किनारे जहां तहां किसी तरह लावारिस और अज्ञात शवों के दाह संस्कार कर रहे हैं। लावारिस शवों का दाह संस्कार किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शवदाह गृह बनने से लावारिस और अज्ञात शवों के दाह संस्कार में आसानी होगी। इससे कर्मियों और स्थानीय लोगों को भी परेशानी नहीं होगी। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द शवदाह गृह बनवाने की मांग की है। विगत कई सालों से नगर परिषद के द्वारा शवदाह गृह बनवाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। लेकिन पांच साल से जमीन की तलाश के लिए अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। सीओ की लापरवाही के कारण अभी तक कोई सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे नगर परिषद को शवदाह गृह बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में नप पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि लखीसराय में शवदाह गृह की कमी एक बड़ी समस्या है। पुलिस की मदद से लावारिस और अज्ञात शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए शवदाह गृह बनना आवश्यक है। नागरिकों की मांग पर ध्यान रखते हुए और जल्द से जल्द शवदाह गृह बनवाने का कार्य किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।