हनुमान जयंती पर श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब
हनुमान जयंती पर श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब

बड़हिया, ए.सं.। चैत पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हनुमान जयंती का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष दिवस पर नगर के मुख्य एनएच 80 किनारे स्थित अतिप्राचीन और प्रतापी महावीर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के चरणों में पुष्प, प्रसाद और चोला अर्पित कर सुख समृद्धि और मंगल की कामना की। मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और संकीर्तन भी हुआ। जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंदिर के पुजारी ने विशेष पूजा संपन्न करवाई और भगवान हनुमान की विशेष श्रृंगार आरती की गई। इसके अलावा नगर के अन्य महावीर मंदिरों में भी जयंती के अवसर पर विशेष अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।