Water Crisis Deepens in Mahadev Nagar Village Amid Rising Temperatures महादेव नगर गांव में सताने लगी पानी की चिंता, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWater Crisis Deepens in Mahadev Nagar Village Amid Rising Temperatures

महादेव नगर गांव में सताने लगी पानी की चिंता

महादेव नगर गांव में सताने लगी पानी की चिंता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 13 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
महादेव नगर गांव में सताने लगी पानी की चिंता

चानन, निज संवाददाता। खुटूकपार पंचायत के महादेव नगर गांव में जैसे -जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे -वैसे जल संकट गहराने लगा है। यहां बसे करीब एक हजार की आबादी को अब भी कुंआ व चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। भू-जल स्तर गिरने से अधिकांश चापाकल, कुंआ सूखने के कगार पर है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना के तहत वार्ड नंबर 05 एवं 06 में चार साल पहले टंकी लगाया गया, लेकिन कायदें से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस योजना को धरातल पर लाने वाले लोगों द्वारा राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। ग्रामीण उमा पासवान, उदय मंडल, नारायण मंडल, उचित मंडल, महंगू मंडल, रामकिशोर मंडल, मोकिल मिंया, आरती देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि सुबह होते ही पानी की किल्लत सताने लगती है। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। यहां चापाकल लगवाने में 50 हजार से ज्यादा राशि खर्च होती है, जो साधारण परिवार के लिए संभव नहीं है। गांव की 70 फीसदी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है। सात निश्चय योजना के तहत चलने वाली तमाम योजना का हाल यहां ठीक नहीं है। वार्ड नंबर 05 में मुखिया मीणा देवी के घर के निकट एवं वार्ड नंबर 06 में भैरवनाथ के घर के निकट पानी टंकी बना हुआ है, बावजूद वार्ड में पूर्णतः पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है।

नाला का हाल भी खराब : सात निश्चय योजना के तहत गांव में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला भी पूरी तरह जीर्ण शीर्ण पड़ा हुआ है। क्षतिग्रस्त नाले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन नतीजा सिफर निकला है। इधर, बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि पेयजल संकट को लेकर लगातार सभी पंचायतों में पानी की मॉनिटिरिंग किया जा रहा है। लोगों को पानी मिले इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।