किसानों की दी उन्नत कृषि योजना की जानकारी
गम्हरिया में पांच पंचायतों के किसानों की बैठक हुई, जिसमें बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने किसानों को उन्नत कृषि कार्य के लिए प्रेरित किया। फूड प्रोसेसिंग केंद्र, कोल्ड स्टोरेज और मृदा परीक्षण केंद्र खोलने...

ग़म्हरिया। प्रखंड के पांच पंचयातों के किसानों की बैठक गंजिया बराज परिसर में बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ आनंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंचानन साहू, डा रामचंद्र मौजूद थे। बीडीओ ने किसानों को विभिन्न टेक्नोलॉजी से जोडकर उन्नत कृषि कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसानों की सहुलियत के लिए गांजिया में फुड प्रोसेसिंग केंद्र, कोल्ड स्टोरेज, मृदा परीक्षण केंद्र खोलने की योजना बनाई जाएगी। किसान चाहे तो कम भाडे में मशीन लेकर बेहतर कृषि कार्य कर सकते हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने किसानों को कृषि कार्य के साथ साथ पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए किसानों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।