डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें, निस्तारण का दिया निर्देश
Rampur News - डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा ने समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान किया। शिकायतों के निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी और पुलिस...

डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्रा ने शनिवार को थाना दिवस में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समस्याओं का निष्तारण भी किया। शेष शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किया जाएगा। उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायतों की गुणवत्ता अवश्य चैक करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मोनिका सिंह,हल्का लेखपाल अमरीश कुमार, विवेक सिंह राणा,भारत सिंह,विजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।