Enrollment Fair at Higher Primary School Honors Class 8 Students उच्च प्राथमिक विद्यालय लाड़पुर में हुआ नामांकन मेला, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEnrollment Fair at Higher Primary School Honors Class 8 Students

उच्च प्राथमिक विद्यालय लाड़पुर में हुआ नामांकन मेला

Rampur News - उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को नामांकन मेला आयोजित हुआ। कक्षा आठ में नितिन कुमार, कुमारी प्रियंका और कुमारी रोहिणी को क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
उच्च प्राथमिक विद्यालय लाड़पुर में हुआ नामांकन मेला

उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेले का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। शनिवार को क्षेत्र के ग्राम लाडपुर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा आठ में प्रथम स्थान पर नितिन कुमार,द्वितीय स्थान पर कुमारी प्रियंका और तीसरे स्थान पर कुमारी रोहिणी रही।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अर्शी शफीक , ग्राम प्रधान रफी अहमद,सहायक अध्यापक अनूप पांडे और अध्यापिका कमलजीत पांडे द्वारा छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी छात्र छात्राओं से कक्षा 9 में नामांकन कराने की अपील की गई।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्शी शफीक ने छात्रों को बताया की अगर उन्हें किसी भी विद्यालय में नामांकन कराने में कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं जिसका हर संभव सहयोग के लिए विद्यालय परिसर के दरवाजे आपके लिए सदेव खुले हैं।इसी के साथ उन्होंने अभी के उज्वल भविष्य की कामना की।वही विद्यालय में आयोजित मेले में बच्चों और लोगों को सरकारी विद्यालय में एडमिशन के लिए प्रेरित किया गया। मेले में आए लोगों को विद्यालय का भ्रमण भी कराया गया और शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बताया गया।इस अवसर पर विद्यालय सहित अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।