International Kathavachak Pandit Pradeep Mishra s Shiv Mahapurana Katha Event Preparations in Madhubani शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInternational Kathavachak Pandit Pradeep Mishra s Shiv Mahapurana Katha Event Preparations in Madhubani

शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा नगरी सिंहेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा आयोजन की तैयारी की जा रही है। बैठक में सेवा दल और प्रचार प्रसार समितियों का विस्तार किया गया। 21 से 27...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 13 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
शिव महापुराण कथा सुनाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा नगरी सिंहेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा आयोजन की व्यापक तैयारी की जा रही है। शहर के सार्वजनिक बड़ी दुर्गा स्थान में डॉ. आभाष आनंद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर महाशिवपुराण कथा आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी।

बताया गया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। बैठक में प्रचार प्रसार एवं सेवा दल उप समिति का विस्तार किया गया। सेवा दल उप समिति में मधेपुरा से श्रीकांत राय, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, सौरभ यादव एवं पंकज कुमार को शामिल किया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति में मधेपुरा से आचार्य गोपी पंडित, सुनीत साना, दिलखुश, राजू सनातन एवं रौनक अग्रवाल को शामिल किया गया। इसके अलावा 13 अप्रैल को मधेपुरा जिला परिषद विवाह भवन परिसर में एक आमसभा आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। मौके पर गौरीशंकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 21 से 27 अप्रैल तक बाबा नगरी सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान और मेला ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन होगा। उन्होंने बताया कि जो भी इस आयोजन में सेवादल से जुड़ना चाहते हैं वो आधार कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट फोटो कार्यालय पर या उपसमिति को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को मधेपुरा में आम सभा करने, प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न जगहों पर होर्डिंग और गेट निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। डॉ. आभास आनंद ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा का आगमन सिंहेश्वर में होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। मौके पर पवन चौधरी, अनुराग जायसवाल, सुनील ठाकुर, राकेश रंजन, कलानंद ठाकुर, सुदेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अशोक चौधरी, अमूल कुमार, रामचंद्र कुमार, कृष्णदेव, गौरव कुमार, प्रतिक अग्रवाल, गणेश कुमार, संतोष कुमार, रौनक अग्रवाल, राजू सोनी, मंटू पोद्दार, गजेंद्र कुमार, पप्पू साह, पुष्पेंद्र पप्पू, त्रिलोक नाथ मिश्रा, सागर कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।