मेयर ने किया सड़क-नाला निर्माण का शिलान्यास व प्याऊ का उद्घाटन
फोटो भी है...... भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 44 में शनिवार को

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 44 में शनिवार को महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण 22 लाख 14 हजार रुपये की लागत से किया जाना है। वहीं इसी वार्ड में छह लाख 14 हजार छियासी रुपये की लागत से निर्मित प्याऊ का भी महापौर ने उद्घाटन किया। इस क्रम में महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने वार्ड 44 के अलग-अलग गली-मोहल्लों और मलिन बस्ती का भी जायदा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों को वार्ड के समग्र विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शेर खान, महापौर प्रतिनिधि दीपक शर्मा, नगर निगम के अभियंता समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।