Khelo India Youth Games-2025 Archery and Badminton Events Planned in Bhagalpur भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी शुरू, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKhelo India Youth Games-2025 Archery and Badminton Events Planned in Bhagalpur

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी शुरू

डीएम ने तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रगति की जानकारी ली 4-7 मई तक तीरंदाजी, 10-13

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी शुरू

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत 4 से 7 मई तक तीरंदाजी और 10 से 13 मई तक होने वाले बैडमिंटन खेल के सफल आयोजन के लिए शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के समीक्षा भवन में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त, डीडीसी, एडीएम (आपदा प्रबंधन), जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ, डीईओ, होमगार्ड के जिला समादेष्टा, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नामित प्रशिक्षकों ने भाग लिया। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 27 खेल विधाओं में 4 में से 15 में तक बिहार के पांच प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी के 64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और 56 टेक्निकल ऑफिसर भाग लेंगे। वहीं बैडमिंटन में 64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और 73 टेक्निकल ऑफिसर भाग लेंगे। बिहार की भी टीम इस प्रतियोगिता में होस्ट के रूप में भाग लेगी। खिलाड़ियों को आवासन और भोजन की सुविधा बेहतर ढंग से हो। इसके लिए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए। तीरंदाजी के लिए सैंडिस मैदान का समतलीकरण किया जा रहा है। साथ ही सैंडिस कंपाउंड में पर्याप्त संख्या में शौचालय, बैरिकेडिंग पंडाल वगैरह की व्यवस्था करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए गए।

22 तक इंडोर स्टेडियम का काम पूरा करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम का रंग रोगन, एसी लगाने, टॉयलेट, जनरेटर सेट आदि लगाने का काम 22 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए। आने वाले खिलाड़ियों को स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर रिसीव करने के लिए पर्याप्त संख्या में लायजन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। खिलाड़ियों को शहर के प्रमुख होटल में ठहराया जाएगा। होटल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कमेटी करेगी। महिला खिलाड़ियों को विशेष सुरक्षा देने के लिए महिला पदाधिकारी और महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी। खिलाड़ियों को नाश्ता, भोजन एवं रात का खाना होटल में ही मेनू के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे।

मेडिकल टीम में फिजिशियन, फिजियो, ऑर्थो डॉक्टर रहेंगे

जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को खेल मैदान में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। जिसमें फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथेरेपिस्ट और ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भी सम्मिलित हों। किसी तरह की आकस्मिकता से निपटने के लिए एक सघन चिकित्सा कक्ष को हमेशा तैयार रखने का निर्देश चिकित्सा विभाग को दिया गया।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल और आवासन स्थल पर पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। सिटी एसपी को खिलाड़ियों को सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण रखते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। सभी खिलाड़ियों के वाहन के साथ एक पुलिस बल का स्काउट भी साथ चलेगा। प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारू ढंग से हो, ताकि खिलाड़ियों को बेवजह जाम की समस्या से सामना नहीं करना पड़े।

प्रतियोगिता से एक सप्ताह पहले शहर दिखेगा चकाचक

नगर आयुक्त को प्रतियोगिता के एक सप्ताह पूर्व से संपूर्ण शहर की साफ-सफाई, पानी का छिड़काव, शहर के विभिन्न नालियों का सफाई करने का निर्देश दिए गए। नगर निगम और पीएचईडी को प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अस्थाई शौचालय और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गई। जिला खेल पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में स्थानीय वॉलिंटियर्स का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। साथ ही आने वाले खिलाड़ी किस ट्रेन से आ रहे हैं। किस स्टेशन पर आएंगे, सारी जानकारी रखेंगे और खिलाड़ियों को लायजन पदाधिकारी को भी ब्रीफिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए कार्य को संपादन करेंगे। शहर में हो रही प्रतियोगिता को देखते हुए इस प्रतियोगिता से लाभ लेने के लिए विभिन्न कॉलेजों, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के दौरान मैच देखने की व्यवस्था डीईओ कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।