हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा हनुमत शोभा यात्रा हनुमत शोभा यात्रा हनुमत शोभा यात्रा

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
551 कुवांरी कन्या व महिलाओं ने उठाई कलश
फोटो-9-कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व कुवांरी कन्याएं
जमुई, नगर संवाददाता
नगर क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ला में शनिवार को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 551 कुंवारी कन्या और महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अत्री उर्फ खोखन ने विधिवत फीता काटकर किया। इसके पश्चात कलश शोभा यात्रा शाहपुर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से निकाली और गाजे-बाजे के साथ भाटचक, नारडीह, महिसौड़ी, अतिथि पैलेस व कचहरी चौक होते हुए कियूल नदी के हनुमान घाट पहुंची। जहां अयोध्या से आए पंडित ज्योतिषाचार्य धनंजय पांडेय, सीताराम पांडेय, यज्ञाचार्य आशुतोष पांडेय व नारायण पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात कलश में जल भरा। इसके बाद पुन: महिला और कुंवारी कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़े। इस दौरान कलश शोभा यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी। मौके पर जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि बजरंगबली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत शनिवार को कलश शोभायात्रा के साथ हुई। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा समापन के पश्चात पंचांग पूजन व संध्या में कथा वाचक डॉ जयप्रकाश पांडेय और साध्वी सिया दीदी के द्वारा हनुमत कथा किया जाएगा।
बिहार बदलाव रैली में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
जिले से 30 बस तो सिकंदरा विधानसभा से 14 बस एवं 50 छोटी वाहन पटना हुआ रवाना
प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों बस एवं छोटी वाहन सिकंदरा से रवाना
फोटो-2- पटना रवाना होते जनसुराज के नेता व कार्यकर्ता
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
बिहार बदलाव रैली में जाने के लिए जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में बड़ा ही उत्साह दिखा। जनसुराज पार्टी सिकंदरा विधानसभा से प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों छोटे एवं बडे वाहनों के द्वारा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को पटना ले जाया गया। जानकारी देते हुए जनसुराज पार्टी के प्रदीप चौधरी ने बताया कि हमारे पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक बिहार बदलाव रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जमुई जिले ही नहीं बल्कि पूरे जिले के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान पहुंचकर गांधी मैदान को भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सिकंदरा विधानसभा से 8 बस एवं 10 छोटी वाहन को भेजा गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रदीप चौधरी ने बताया कि संैकड़ों कार्यकर्ताओं को ले जाने के दौरान सिकंदरा में नाश्ता एवं पानी का उत्तम प्रबंध एवं पटना में भोजन की व्यवस्था किया गया था। वहीं जन सुराज पार्टी के जिला अभियान समिति के जिला अध्यक्ष इंजीनियर उत्तम कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी आज के समय में एक मजबूत पार्टी बन गई है। पूरे जमुई जिला से 30 बस एवं सैकड़ो की संख्या में छोटे वाहन के माध्यम से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना के गांधी मैदान के लिए रवाना हुए। वहीं मौके पर राजीव कुमार सिंह, भोली सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, चंदन चौधरी, राजेश मिश्रा, छोटू कुमार, प्रवेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष सरोवर महतो, अशोक यादव, मनोज यादव, कुंदन कुमार, संदीप कुमार, रीना देवी के अलावा सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उत्साह के साथ गांधी मैदान पटना पहुंचे।
भाजपा के सक्रिय सदस्यों का हुआ सम्मेलन
प्रदेश प्रवक्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को काम करने के बताए टिप्स
फोटो-3- सम्मेलन में उपस्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, नेता व कार्यकर्ता
जमुई। नगर प्रतिनिधि
शनिवार को भाजपा जमुई के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन जमुई के द्वारिका विवाह भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जमुई जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने किया। इस सक्रिय सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र से पांचों मंडल अध्यक्षों को जानकारी देने के लिए प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल के द्वारा आगामी विधानसभा के चुनाव में कैसे संगठन काम करें कैसे क्या रणनीति किया जाए ताकि जमुई विधानसभा चुनाव में अपने एनडीए के प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताने का काम करें। इसकी विस्तृत जानकारी जमुई विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों को बताते हुए केंद्र सरकार के कामों को जनता को बताने और समझाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ बिहार में डबल इंजन की सरकार है। बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। यह एनडीए सरकार की ही देन है। इस कार्यक्रम में जिला के महामंत्री सिकंदर पटेल, जिला उपाध्यक्ष गोरी शंकर सिंह, जिला के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल के सक्रिय सदस्य, जिला आईटी सेल संयोजक राजीव रंजन अम्बष्ट और जिला के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद थे।
अनियंत्रित बालू खनन करने वाले संवेदक और लाठी चलाने वाली पुलिस पर कार्रवाई नहीं तो माले करेगा आंदोलन
फोटो-4- भाकपा माले नेता बाबू साहब की तस्वीर
जमुई। नगर प्रतिनिधि
मोबिन अपने इकलौता बेटे जफ़र के शव लेकर न्याय मांग रही भीड़ के उपर पुलिस द्वारा बर्वर लाठीचार्ज के खिलाफ भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि सरकारी मानक और निर्धारित सीमा से ज्यादा क्षेत्रों में बालू संवेदक और जिला प्रशासन के सहमेल से धड़ल्ले से हो रहे बालू खनन के खिलाफ गमहरिया,टिहिया ,मझगांव ,कागेश्वर के सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में पिछले ही माह जिला पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी को लिखित रूप में सूचना दिया था कि मझगांव बालू बंदोबस्ती घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। सरकारी मानक के विपरीत हो रहा है जिसके कारण 20-20 फीट गड्डा होने के कारण जान-माल की क्षति होने की संभावना है। इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई किया जाय। नतीजा हुआ कि शुक्रवार को गमहरिया गांव निवासी मोबिन अंसारी का इकलौता चिराग 19 वर्षीय जफ़र का अनियंत्रित बालू उठाव के कारण बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। भाकपा माले जिला प्रशासन से मांग करती है कि मानक के विपरीत बालू खनन के कारण जाफर के हत्यारे संवेदक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करे। निर्दोष ग्रमीणों के उपर लाठी चार्ज करने वाली पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करे। साथ ही जफर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपया मुआवजा दे। नही तो भाकपा माले इस सवाल को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।
झाझा नगर में निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल भवन सीएचसी का चिकित्सा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
निर्मित हो रहे अस्पताल के नींव में लगाया गया दो नंबर ईट
फ़ोटो-5- निर्मित हो रहे अस्पताल का निरीक्षण करते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
झाझा। नगर संवाददाता
झाझा वासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए निर्माणाधीन अस्पताल भवन झाझा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह तथा अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। यहां के रेफरल अस्पताल परिसर, वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 करोड़ 75 लाख की लागत से निर्माणाधीन 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का कितना उपयोग किया जा रहा है इस लेकर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक ने जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्य करवा रहे मुंशी व अन्य कई कर्मियों से पूछताछ किया। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीमेंट, सरिया, ईंट व निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले अन्य मेटेरियल से संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर अभियंता के मौजूद नहीं रहने के कारण अन्य कई जानकारियां नहीं प्राप्त हो सकी। अस्पताल निर्माण में नीचे से जुड़े कार्यों में दो नंबर ईट लगाए जाने की भी बात सामने आई जिसमें काम करवा रहे मुंशी ने बताया कि सोलिंग में दो नंबर ईंट का उपयोग किया गया। उसके बाद उन्होंने टाल- मटोल करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जबकि मौके पर ईट बालू, गिट्टी से बना मसाला पर मजदूर ने भी छह एक का मसाला बनाए जाने की बात स्वीकार की। अब सवाल उठता है कि जब भवन की नींव में ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में कई कमियां सामने आईं हैं। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जाएगी। वहीं अस्पताल के नए भवन निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे इं मंटु कुमार से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में फोन पर नहीं बल्कि सामने आकर जानकारी देंगे।
श्री कृष्ण गौशाला झाझा के विकास में जुड़ी एक और कड़ी
वर्षों से बंद पड़े श्री कृष्ण गौशाला झाझा गुलजार होने के बाद गायों के रख-रखाव हेतु एक बड़े शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर
गौ-सेवकों में देखने को मिल रहा है काफी उत्साह
फोटो-6- श्री कृष्ण गौशाला झाझा में एक बड़े शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर
झाझा, नगर संवाददाता
श्री कृष्ण गौशाला झाझा के विकास में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है। दशकों बाद शुरू श्री कृष्ण गौशाला झाझा के गुलजार होने के बाद गौ वंशों के रख-रखाव हेतु एक बड़े शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसको लेकर यहां गौ सेवकों में काफी उत्साह है। मालूम हो कि बीते 26 वर्षों से बंद पड़े श्री कृष्ण गौशाला झाझा में नौनिहाल गौवंश से गुलजार होने के बाद गायों के रख-रखाव हेतु अब पुन: एक नए शेड की आवश्यकता महसूस होने पर गौशाला कमेटी के सदस्यों के प्रयास से एक बड़े शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गौशाला के उपाध्यक्ष द्वय सुरेश यादव एवं सूरज बरनवाल, सचिव दयाशंकर बरनवाल सोनु ,कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल,सदस्य अजय छापड़िया,कैलाश बरनवाल,अनिल बरनवाल, श्रवण कुमार,संजीव कुमार बंका,सुभाष कुमार बरनवाल,सुनील कुमार,मनोज बंका ,सुरेश यादव,अनूप केशरी,सुभाष कुमार,सोनू कुमार आदि ने कहा कि शेड के साथ-साथ फर्श को भी व्यवस्थित किया जाएगा। गाय के भोजन करने वाले नाद को उंचा किया जाएगा। शास्त्रों में लिखा गया है कि पहली रोटी गाय को खिलाने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।