Labor Work Hours Adjusted Due to Heat and Sunstroke Risks गर्मी व लू के मद्देनजर मजदूरों के कार्य अवधि में किया गया बदलाव, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLabor Work Hours Adjusted Due to Heat and Sunstroke Risks

गर्मी व लू के मद्देनजर मजदूरों के कार्य अवधि में किया गया बदलाव

गर्मी और लू के प्रभाव से मजदूरों के कार्य अवधि में बदलाव किया गया है। अब काम का समय सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे और 3:30 बजे से 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह निर्णय मजदूरों की सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 13 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी व लू के मद्देनजर मजदूरों के कार्य अवधि में किया गया बदलाव

गर्मी व लू के मद्देनजर मजदूरों के कार्य अवधि में किया गया बदलाव गर्मी व लू के मद्देनजर मजदूरों के कार्य अवधि में किया गया बदलाव

सोनो। निज संवाददाता

गर्मी व लू से बचाव को लेकर मजदूरों के कार्य अवधि में बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब मजदूर और श्रमिकों का कार्यकाल सुबह 6:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक और अपराहन 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश के आलोक में यह निर्णय लिया गया है ताकि मजदूरों को लू और अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सके। साथ ही ठेका मज़दूर अधिनियम 1970, कारख़ाना अधिनियम 1948 और अन्य संबद्ध अधिनियमों के अनुसार कार्यस्थलों पर पेयजल, विश्राम गृह, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है। श्रम अधीक्षक ने सभी नियोजकों को निर्देशित किया है कि वे इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि मजदूरों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अवैध शराब बिक्री के नाम पर झूठे मुकदमे फसा देने प्रपंच कर अवैध राशि की वसूली

अलीगंज। निज संवाददाता

जिले के कई थाना क्षेत्रो में इन दिनों अवैध शराब बिक्री के नाम पर जो इस धंधे से नही जुड़े है। उन्हें झूठे मामले में फसा देने का भय दिखाकर भयादोहन कर एएलटीएफ के कुछ सदस्यों के द्वारा अवैध राशि की वसूली की जा रही है। ताजा मामला सिंकदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव है। वहां 4 मार्च को अवैध शराब बिक्री को लेकर कुछ घरों में छापेमारी की गई थी। उसी दौरान गांव के राजकुमार चौधरीं के यहां भी छापेमारी की गई। पूर्व सरपंच जय यादव तथा स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि उसके यहां से कुछ बरामद नही हुआ। इसी दौरान टीम के सदस्य रंजीत कुमार उर्फ प्रिंस द्वारा उसका मोबाइल नंबर ले लिया गया। तथा जमुई में आकर मिलने को कहा। जब उक्त व्यक्ति नही आया तो चार मार्च तथा पांच मार्च को कम से कम दस बार कॉल कर मो नंबर 8210758339 करके उसे दस हजार रु लेकर जमुई बुलाया,और दस हजार रुपया वसूल लिया और बोला किसी को बताएगा तो पुराने मामले में फंसा देंगे। पीड़ित राजकुमार चौधरीं ने बताया कि वह गरीब विकलांग पांच बेटियों का बाप है। मुजफ्फरपुर में प्लांट पर काम करते है। हमारे घर में कोई शराब नही तो पिता है नही बेचता है। हम क्या करें। इस टीम के सदस्यों द्वारा कई बार ऐसे घर में भी छापेमारी के लिए घुस जाता है जिसको इस धंधे से दूर-दूर तक कोई नाता नही है। ऐसा ही एक मामला तेतरिया गांव में हुआ। वहां का धर्मेंद्र चौधरीं सीएसपी संचालक है उसके घर में भी इस टीम के द्वारा घुस गया,जब वह हंगामा करने लगा तो टीम के सदस्य वहां से भागे। इस संबंध में सिंकंदरा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वह कौन व्यक्ति सरकारी है या आम पब्लिक पता लगाते है। जमुई थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर की जांच कर पता कर रहे हैं।

पान समाज की उपेक्षा नहीं होगी बर्दाश्त: गुप्ता

आज पटना में होने वाले महारैली के लिए रवाना हुए हजारों समाज के लोग

फोटो: 20: महारैली में जाने के लिए जमुई स्टेशन से रवाना होते लोग

21: महारैली के लिए झाझा के टेलवा स्टेशन से रवाना होने के लिए स्टेशन पर पहुंचे लोग

22: महारैली में जाने के लिए गांव में एक जगह जमा लोग

जमुई। कार्यालय संवाददाता

हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। पान समाज की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब सरकार को झुकना ही पड़ेगा! अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आईपी गुप्ता ने कहा कि पटना में 13 अप्रैल को आयोजित पान महासम्मेलन ऐतिहासिक होगी। पटना में समाज के 13 लाख लोगों का जुटान होगा। "पाँच महीने से पूरे बिहार में घूम-घूमकर हमने अपनी आवाज उठाई, अब आखिरी चेतावनी है! सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानीं, तो आने वाले चुनाव में सत्ता पलट जाएगी!" राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया कि 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें 13 लाख लोग जुटेंगे। उन्होंने दावा किया कि अब पान समाज की आवाज सदन में गूंजने लगी है। पान समाज अब रुकने वाला नहीं!पटना के गांधी मैदान में 13 अप्रैल को होने वाले पान समाज के अधिकार महारैली में जिले से हजारों लोग शामिल होंगे। इसे लेकर समाजसेवी युवा सनोज जी ने बताया जिले से हजारों की संख्या लोग पटना जा रहे हैं। जमुई से करीब 200 से अधिक बसें पटना के लिए खुलेगी। जबकि हजारों की संख्या में लोग ट्रेन से रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य जिले से भी समाज के लोग पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।