साइकिल रैली निकाल किया जागरूक
Rampur News - खजुरिया क्षेत्र चमरौआ में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों से अपील की गई कि 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन निकटतम प्राथमिक विद्यालय में करवाएं। रैली में शिक्षकों...

प्राथमिक विद्यालय खजुरिया क्षेत्र चमरौआ में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत नामांकन को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से ग्राम वासियों से अपील की गई कि जिन बच्चों की उम्र छह बर्ष पूर्ण हो रही है, अभिभावक उनका नामांकन निकटतम परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय में करवाएं और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं। बच्चों के हाथ में तख्तियां और वॉइस ऑडियो के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साइकिल रैली में इ.प्र.अ. प्रसन्न प्रकाश, सहायक अध्यापक दीपा सैनी, दीपा चौहान, शिक्षामित्र हरिओम, सक्रिय अभिभावक ओमपाल, दिनेश बाबू, एसएमसी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष गीता, सदस्य सीमा, बबीता, प्रवेश, यासमीन, आसिफ, नासिर अली आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।