Bomb Threat Email Causes Panic in Barabanki Chandauli and Aligarh Districts बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBomb Threat Email Causes Panic in Barabanki Chandauli and Aligarh Districts

बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी

Lucknow News - तमिलनाडु से डीएम के ई-मेल पर आया मैसेज, मचा हड़कम्प बाराबंकी/चंदौली/अलीगढ़। हिटी बाराबंकी,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी

तमिलनाडु से डीएम के ई-मेल पर आया मैसेज, मचा हड़कम्प बाराबंकी/चंदौली/अलीगढ़। हिटी

बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ के जिलाधिकारियों के मोबाइल पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के मैसेज आते ही हड़कम्प मच गया। तीन-चार घंटे तक बम निरोधक दस्ते के साथ भारी पुलिस बल ने कोने-कोने की तलाशी ली। बम अथवा कोई अन्य संदिग्ध वस्तु न मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। पुलिस जांच कर रही है कि धमकी शरारत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।

बाराबंकी में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल आते ही जिला प्रशासन सर्तक हो गया। वहां सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस दौरान लोकसभागार में होने वाली बैठकों का स्थान बदल दिया गया। इसी तरह परिवर्तित कर दिया गया। सभी बैठकें विकास भवन के सभागार में हुई। डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि मेल पर सूचना आई थी कि विस्फोटक पदार्थ रखा गया है, जिसे लेकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। सब कुछ सामान्य पाया गया।

इसी तरह चंदौली में डीएम निखिल टी फुंडे के अधिकारिक मेल पर तमिलनाडु निवासी गोपाल स्वामी के नाम से सोमवार तड़के मैसेज आया कि कलक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इस मैसेज से हड़कम्प मच गया। एसपी आदित्य लांग्हे सदर कोतवाली पुलिस के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते के साथ खुफिया एजेंसियां भी आ गईं। तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अलीगढ़ में भी डीएम संजीव सरन की आधिकारिक ई-मेल पर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। करीब 50 मिनट चले सर्च अभियान में कुछ न मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि तीनों जगह जिला प्रशासन की सुरक्षा एहतियात के तौर पर बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।