ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत, एक गंभीर
Sonbhadra News - करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के समीप मंगलवार की रात करीब आठ ें ंे ें

करमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव के समीप मंगलवार की रात करीब आठ बजे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायल को करमा सीएससी में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। भरकवाह गांव निवासी 17 वर्षीय कृष्णा पुत्र रामनारायण यादव गांव में ही किसी के पास बाइक से दूध लेने के लिए गया था। वापस आते समय ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद कृष्णा सड़क पर गिर गया और रॉबर्ट्सगंज से मिर्जापुर की तरफ जा रहे ट्रक से कुचलकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार घायल 15 वर्षीय मोहित पुत्र राम अवतार, निवासी बसौली, नौगढ़ चन्दौली गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी करमा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।