Armed Robbery Pharmacist Loses 30 000 and Mobiles Near Bakhariya Garden दवा व्यवसायी से छिनतई, खेत से मिले छीने गये दोनों मोबाइल, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsArmed Robbery Pharmacist Loses 30 000 and Mobiles Near Bakhariya Garden

दवा व्यवसायी से छिनतई, खेत से मिले छीने गये दोनों मोबाइल

-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां बागीचे के पास की घटना धोबहां बाजार से आरा लौटने के दौरान हुई लूट, धक्का देने के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
दवा व्यवसायी से छिनतई, खेत से मिले छीने गये दोनों मोबाइल

-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां बागीचे के पास की घटना -दुकान बंद कर धोबहां बाजार से आरा लौटने के दौरान हुई लूट -धक्का देने के बाद हथियार दिखा ले भागे रुपये और सामान आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां बागीचे के पास शहर के एक दवा व्यवसायी से लूटपाट की घटना सामने आयी है। हथियार का भय दिखा अपराधी दुकान बंद कर धोबहां बाजार से अपने घर आरा लौट रहे व्यवसायी से 30 हजार रुपए नगद और दो मोबाइल छीन कर भाग निकले। हालांकि बाद में पकड़े जाने के डर से अपराधियों ने छीने गये दोनों मोबाइल को फेंक दिया, जिसे लोकेशन के आधार पर बलुआ स्थित खेत से बरामद कर लिया गया। लूट की यह घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में रहने वाले धोबहां थाने के कड़ारी गांव निवासी दीपक कुमार के साथ रविवार की रात करीब नौ बजे की है। इसे लेकर दवा व्यवसायी दीपक कुमार की ओर से सोमवार को मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। इसमें दीपक कुमार की ओर से कहा गया है कि वह रोज की तरह रविवार की रात करीब नौ बजे धोबहां बाजार स्थित अपनी दवा की दुकान बंद कर बाइक से आरा लौट रहे थे। तभी सलेमपुर पथ पर बखरियां बागीचे के समीप पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार लोगों की ओर से धक्का मार उन्हें गिरा दिया गया। इसके बाद हथियार के बल पर पैसे वाला उनका झोला और दोनों मोबाइल छीन लिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश धोबहां बाजार की ओर भाग निकले। दीपक कुमार के अनुसार उनके झोले में 30 हजार रुपए नगद के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजात भी थे। बाद में उन्होंने उसी गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल से डायल 112 को सूचना दी। इस पर तत्काल मुफस्सिल थाने की पुलिस और अपराधियों की खोजबीन शुरू की गयी। उसी क्रम में लोकेशन के आधार पर उनका दोनों मोबाइल बलुआ गांव के समीप एक खेल से बरामद किया गया। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। ....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।