राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, सुलहनीय वादों का होगा निष्पादन
अररिया में 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पक्षों को...

अररिया, संवाददाता मई माह के द्वितीय शनिवार यानी 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी गई जानकारी के हवाला से जिला जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन समझौता के आधार पर कराया जाना है। बताया गया कि इसी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुलहनीय वादों को चिह्नित कर संबंधित पक्षकारों को नोटिस कर सभी अभिलेखों के साथ लोक अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीएम द्वारा जारी पत्र में ये भी निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित मामलों की प्रथम सूची 19 अप्रैल और अंतिम सूची तीन मई तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।