Cleaning Issues at Baba Bachneshwar Shiv Temple Pond in Saraiya सुपौल : देखरेख के अभाव में तालाब में उग आई है जंगली घास, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsCleaning Issues at Baba Bachneshwar Shiv Temple Pond in Saraiya

सुपौल : देखरेख के अभाव में तालाब में उग आई है जंगली घास

सरायगढ़ के बाबा बचनेश्वर शिव मंदिर के तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को जल भरने में कठिनाई हो रही है। मंदिर कमेटी ने कई बार अधिकारियों से सफाई की गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 16 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : देखरेख के अभाव में तालाब में उग आई है जंगली घास

सरायगढ़। बाबा बचनेश्वर शिव मंदिर भपटियाही परिसर स्थित तालाब में गंदगी अंबार लगा हुआ है। तालाब की साफ-सफाई नहीं होने के कारण जंगली घास उग आए हैं। शिव मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या मेंं श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। तालाब में गंदगी का अंबार लगे रहने के कारण लोगों को जल भरने में असुविधा होती है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन यादव, सदस्य नारायण रजक, शिव महतो, रौनक कुमार, फुदन साह, सुभाष कुमार, राजू रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बबलू महतो, अरुण महतो आदि ने बताया कि तालाब की साफ-सफाई को लेकर विभागीय अधिकारी को कई बार कहा गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मनरेगा पीओ बसंत कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना से तालाब को जल्द से जल्द सफाई कराया जाएगा। इसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।