धूप खिली तो फसल समेटने में लगे किसान
झाझा में किसानों ने पिछले दो दिनों से धूप खिलने पर गेहूं और अरहर फसल की कटाई शुरू की है। हालांकि, असमय बारिश के कारण फसल बर्बाद हो गई है, जिससे गेहूं के दाने काले और फफूंद लगे हैं। किसानों का कहना है...

झाझा, निज प्रतिनिधि पिछले दो दिनों से मौसम बेहतर होने तथा धूप खिलने से खेतों में कटाई किये हुए गेहूं एवं अरहर फसल को किसान समेटने में लगे हुए हैं। बारिश की पानी से कटे हुए तर-बतर भिंगे हुए गेहूं फसल को धूप में सूखाकर अनाज निकालने का प्रयास किसान कर रहे हैं। किसान विनोद यादव, अशोक मंडल, सत्यनारायण राम, देवनारायण महतो सहित अनेकों किसानों के गेहूं की कटनी होने के बाद खेतों में फसल पसरा हुआ था।असमय बरसात होने से तैयार फसल में बट्टा लग गया। पानी से भिंगने से गेहूं के दाने काले तथा फफूंद लगने से डंठल भी बदरंग हो गया है। फसल की गुणवत्ता कमजोर हो गया है। किसानों का कहना है कि एक तो नमी की कमी होते हुए भी गेहूं फसल लगाया। जब गेहूं की बाली में दूध भर रहा था तो मार्च महीने में पछुआ हवा के कारण दाने चटक गया। अब जो तैयार फसल था उसे बारिश ने कहर ढ़ाया। किसानों ने बताया कि भले ही उन्हें अन्नदाता भगवान लोग मानते हैं लेकिन खेती में काफी परेशानी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।