सूबे के 41 शहरों में शवदाहगृह निर्माण को 248 करोड़ स्वीकृत
राज्य सरकार ने 38 जिला मुख्यालयों और तीन अन्य महत्वपूर्ण शहरों में शवदाह गृह के निर्माण के लिए 248 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि इससे दाह संस्कार के लिए सुविधाएं...

राज्य के 38 जिला मुख्यालय वाले शहरों के साथ ही तीन अन्य महत्वपूर्ण शहरों के नदी घाटों पर शवदाह गृह का निर्माण होना है। शवदाह गृह निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 248 करोड़ 91 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि शवदाह गृह निर्माण योजना की स्वीकृति से दाह संस्कार के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए सरकार नगर वासियों को हरेक स्तर पर बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। शवदाह गृहों के निर्माण होने से नदियों को स्वच्छ रखने, उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने एवं वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी। विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 41 योजनाओं में से तीन सुपौल, जहानाबाद और अरवल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 36 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। दो नई योजना बाढ़ नगर परिषद् तथा झंझारपुर नगर परिषद् में निविदा का प्रकाशन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।