कृषि कनेक्शन को लेकर लगेगा कैंप
बगहा में गन्ना किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए ईख विभाग और विद्युत विभाग द्वारा तिरुपति शुगर मिल में कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 500 से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का...

बगहा। गन्ना किसानों को सिंचाई में परेशानी नहीं हो इसको लेकर ईख विभाग व विद्युत विभाग की ओर से संयुक्त रूप से स्थानीय तिरुपति शुगर मिल में कैंप का आयोजन होगा। जिसमें 500 से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ईख पदाधिकारी राम सिंह ने बताया कि विगत दिनों ईख सचिव के द्वारा चीनी मिल में किसानों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें किसानों के द्वारा गन्ना सिंचाई की समस्या को रखा गया था। ईख सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार को तिरुपति शुगर मिल में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के करीब 500 किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।