Irrigation Camp for Sugarcane Farmers 500 Electric Connections to Be Provided कृषि कनेक्शन को लेकर लगेगा कैंप, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsIrrigation Camp for Sugarcane Farmers 500 Electric Connections to Be Provided

कृषि कनेक्शन को लेकर लगेगा कैंप

बगहा में गन्ना किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए ईख विभाग और विद्युत विभाग द्वारा तिरुपति शुगर मिल में कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 500 से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 16 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
कृषि कनेक्शन को लेकर लगेगा कैंप

बगहा। गन्ना किसानों को सिंचाई में परेशानी नहीं हो इसको लेकर ईख विभाग व विद्युत विभाग की ओर से संयुक्त रूप से स्थानीय तिरुपति शुगर मिल में कैंप का आयोजन होगा। जिसमें 500 से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ईख पदाधिकारी राम सिंह ने बताया कि विगत दिनों ईख सचिव के द्वारा चीनी मिल में किसानों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें किसानों के द्वारा गन्ना सिंचाई की समस्या को रखा गया था। ईख सचिव के निर्देश के आलोक में बुधवार को तिरुपति शुगर मिल में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के करीब 500 किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।