Faridabad Municipal Corporation Prepares Contract for Garbage Collection Company for 7 Years घरों से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी से करार का मसौदा तैयार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Prepares Contract for Garbage Collection Company for 7 Years

घरों से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी से करार का मसौदा तैयार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी से

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
घरों से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी से करार का मसौदा तैयार

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी से अनुबंध करने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है। अगले माह से घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी से अनुबंध हो सकता है। यह अनुबंध सात साल के लिए होगा।

नगर निगम द्वारा तैयार किए गए मसौदे को मंजूरी के लिए फिलहाल वित्त नियंत्रक कार्यालय भेजा गया है। यहां से अनुमोदन के बाद इसे मुख्यालय भेज दिया जाएगा। उधर, शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय स्तर पर घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। इससे उम्मीद है कि अगले माह से घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी से करार हो जाएगा। मौजूदा समय में कूड़ा उठाने से लेकर कूड़ा निस्तारण करना निगम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस वजह से शहर में हर घर से कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। कूड़ा उठाने वाली पूर्व कंपनी इको ग्रीन कंपनी के पुराने वेंडर की मदद से ही निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाया जा रहा है। अधिकृत कंपनी न होने के कारण शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने में 30 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि कभी चुनाव तो कभी शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय की ओर से लगाई गई आपत्तियों की वजह से घर-घर से कूड़ा उठाने वाली नई कंपनी के साथ करार नहीं हो सका है।

-------

सात साल के लिए कूड़े का टेंडर होगा

नगर निगम प्रशासन इस बार सात साल के लिए कूड़े का टेंडर छोड़ेगा। इसके लिए कंपनी को कूड़ा उठाने के लिए करीब 617 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कंपनी प्रबंधन के बजाय इस बार संपत्ति कर के साथ ही कूड़े का शुल्क लिया जाएगा। पूर्व में कूड़ा शुल्क 45 से 50 रुपये लिया जाता था। अभी भी कूड़ा उठाने वाले लोग 50 रुपये ले रहे हैं। हालांकि, नई कंपनी से अनुबंध के बाद इसमें बढ़ोतरी के कयास लिए जा रहे हैं। बता दें कि पूर्व में इको ग्रीन कंपनी से 22 साल के लिए करार किया गया था। लेकिन, कूड़ा उठाने से लेकर निस्तारण की व्यवस्था चरमराने के कारण निगम को इको ग्रीन के साथ करार रद्द करना पड़ा था।

---

‘नई कंपनी से अनुबंध करने के लिए मसौदा तैयार हो चुका है। अभी वित्त नियंत्रक के पास फाइल को भेजा गया है। जल्द ही मुख्यालय भेज दिया जाएगा। कूड़ा शुल्क कितना होगा? नई कंपनी से करार होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी

पदम भूषण, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।