Farmers Struggle with Wheat Crop Damage Due to Rain in Araria District खेत और खलिहानों में बर्बाद हो रहे गेहूं फसल बचाने में जुटे, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarmers Struggle with Wheat Crop Damage Due to Rain in Araria District

खेत और खलिहानों में बर्बाद हो रहे गेहूं फसल बचाने में जुटे

अररिया जिले में मौसम के बदलाव के बीच हल्की धूप से किसानों को राहत मिली है। पिछले दो दिनों की बारिश से गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है, जिसे कृषि विभाग ने स्वीकार किया है। किसान खेतों में भीगी फसल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 16 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
खेत और खलिहानों में बर्बाद हो रहे गेहूं फसल बचाने में जुटे

जिले में मौसम में बदलाव के बीच हल्की धूप से मिली राहत तेज हवा के साथ पिछले दो दिनों तक रुक रूक कर हुई बारिश से चिंतित थे किसान

खेत-खलिहानों में लगी व कटी गेहूं की बालियां भिंगने से परेशान थे किसान

बारिश से 11 पंचायतों में गेहूं नुकसान की बात खुद स्वीकार कर रहा कृषि विभाग

अररिया, निज प्रतिनिधि

जिले में मौसम के बदले मिजाज के बीच हल्की धूप खिलने से किसानों ने राहत सांस ली है। मौसम साफ होने के बाद खेत और खलिहानों में भींग चुके गेहूं फसल को किसान सुखाकर बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से बारिश थमने के बाद हल्की धूप निकलने पर किसान परिवार खेत और खलिहानों में बर्बाद हो रहे गेहूं फसल बचाने में जुटे हैं। हालांकि कई किसानों का कहना है कि खेतों में पानी जमारहने के कारण गेहूं के फसल में अंकुरण आने लगी है। मौसम की दोहरी मार में किसानों को बर्बाद करके रख दिया है। तैयार गेहूं फसल भींग जाने के चलते गेहूं का रंग भी बदरंग होने लगा है। बड़े पैमाने पर गेहूं का फसल चौपट होने से गेहूं उत्पादक किसानों की माली हालत खराब हो जाएगी और गेहूं का खरीददार भी नहीं मिलेगा। बताते चलें कि पिछले दिनों जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने गेहूं किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। गेहूं फसल बर्बाद होने के कारण अलग-अलग का संगठन अब किसानों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। कृषि विभाग ने भी जिले में 11 पंचायत में गेहूं फसल के नुकसान की स्वीकार किया किया है। मंगलवार को भी हल्की धूप निकलने के बाद जिले के अलग-अलग क्षेत्र में किसान गेहूं के फसल ऊंचे स्थानों पर ले जाकर सुखाते नजर आए।

बोले डीएओ:

जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि 11 पंचायत में हुए नुकसान की सूचना विभाग को भेज दी गई है। विभाग के निर्देश के आलोक में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।